Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh
विषय सूची
Phonepe मे नया बैंक अकाउंट कैसे ऐड करें Phonepe मे पुराने
बैंक अकाउंट कैसे डिलीट रिमूव करें.
इस पोस्ट के द्वारा के आपको यही बात जानने को मिलेगा कि कैसे हम phonepe से link bank account को कैसे हटा सकते हैं और उस बैंक account को हटाकर उस पर नया बैंक अकाउंट कैसे ऐड कर सकते हैं.
अगर आप अपने phonepe digital wallate app से link bank से upi transtation नहीं करना चाहते हैं या किसी भी तरह की और कारणों की वजह से उस पर जो बैंक अकाउंट एड है उसे हटाना चाहते हैं तो यह काम बढ़ी आसानी से किया जा सकता है बस कुछ ही स्टेप में आप दूसरा बैंक अकाउंट add कर सकते हैं.
इससे पहले जान लेते हैं phonepe mobile wallate app के बारे में इसके
द्वारा आप मोबाइल रिचार्ज, टीवी रिचार्ज, यूपीआई ट्रांजैक्शन जैसे काम को कुछ ही सेकंड में कर सकते हैं एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना हो या किसी व्यक्ति के फोन पर पर पैसा ट्रांसफर करना हो बस यूपीआई के द्वारा उसे सेंड किया जा सकता है।
पहले इसके लिए बैंक का घंटों चक्कर काटना पड़ता था लेकिन आपको बैंक जाना ही नहीं पड़ेगा यह सभी काम आपके मोबाइल पर इस एप्लीकेशन के द्वारा हो जाएगा. पिछले पोस्ट मे मैंने आपको फोनपे से जुड़ी हूं और कुछ जानकारी दिया था अगर आपने अभी तक वह पोस्ट नहीं पड़ा है तो उस पोस्ट को जरूर रीड करें जिससे आपको फोनपे के बारे में जानने को मिलेगा।
पढे –
◽Phonepe से train की ticket कैसे बूक करते है
◽Phonepe UPI Password कैसे Reset करे
ऐसे ही आज की इस पोस्ट के द्वारा मैं आपको यह जानकारी बताऊंगा कि अगर हम फोन पे पर अपना बैंक अकाउंट जो हमने सबसे पहले ऐड किया था उसे हटाना चाहते हैं और उसके बदले नया बैंक अकाउंट add करना चाहते हैं तो उसके बदले हमें क्या-क्या स्टेप्स follow करने होंगे जिससे नया bank ऐड किया जा सकता है.
नया bank account add करने के लिए क्या जरूरी है
नया बैंक अकाउंट एड करने के लिए हमारे पास ATM CARD या DEBIT CARD का होना बहुत जरूरी है इसी के थ्रू हम अपने कोई भी बैंक को फोन पे से लिंक कर सकते हैं और लिंक करने के बाद उसे यूपीआई ट्रांजैक्शन कर सकते है और जो भी लेन देंन का काम करना चाहते हैं उन पर एप्लीकेशन के द्वारा कर सकते हैं तो हमारे पास डेबिट कार्ड होना बहुत जरूरी है जिसकी मदद से यह काम किया जा सकता है.
Phonepe bank account कैसे चेंज करें ( how to delete bank account in phonepe )
इसके लिए सबसे पहले अपने phonepe ऐप को ओपन करें जब आप इस ऐप को ओपन
करेंगे तो नीचे में आपको बहुत सारे मेनू ऑप्शन मिलेंगे इसमें से my money option select करें
माय मनी ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद सबसे ऊपर में आपको UPI का ऑप्शन दिखेगा उस ऑप्शन पर क्लिक करें
इसके बाद इसके सबसे टॉप में आप देखेंगे अकाउंट के सामने Delete कर ऑप्शन है इस option से आपके mobile wallate पर जो bank अकाउंट लिंक है उसे डिलीट कर सकते हैं और डिलीट करने के बाद नया ऐड कर सकते हैं या आप इसको डिलीट नहीं करना चाहते हैं और इसके रहते हुए भी दूसरा बैंक अकाउंट एड करना चाहते हैं वह काम भी इसके अंदर किया जा सकता है ।
अगर आप यह अकाउंट डिलीट करके ऐड करना चाहते तो तब भी यह काम कर सकते हैं यानि अकाउंट एड कर सकते हैं ।
नया अकाउंट add करने के लिए आपको नीचे में ऐड अकाउंट का ऑप्शन मिलेगा उस add account के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
जब आप उस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो उसके बाद यहां पर आपको बैंक चुनने का ऑप्शन आएगा जिस बैंक के अकाउंट को ऐड करना चाहते हैं उस बैंक को सेलेक्ट कर लीजिए
Bank name select करने के बाद set upi ऑप्शन पर क्लिक करें।
जब सेट यूपीआई पर क्लिक करेंगे तो उसके बाद आपको अपने उसी बैंक से लिंक डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड की डिटेल भरनी होगी इसके लिए डेबिट कार्ड के सामने में दिए गए अंको के लास्ट 4 डिजिट को भरना होगा और इसके एक्सपायरी डेट को भरना होगा
यह भरने के बाद ओके कर दें उसके बाद ओटीपी आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आएगा रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी आने के बाद उसे वेरीफाई करने के बाद उस पर आप अपना नया यूपीआई आईडी बना ले और उसका पासवर्ड सेट करें।
जब आप यह सभी काम कर लेंगे उसके ओके press करें
Ok प्रेस करने के बाद सक्सेसफुल करने का एक मैसेज आएगा उस मैसेज पर ओके कर दें तो आपका नया बैंक अकाउंट आसानी से आप के फोन pe मे ऐड हो जाएगा।
इस तरह से phonepe digital wallate app पर लिंक बैंक अकाउंट को आसानी से डिलीट किया जा सकता है और नया बैंक अकाउंट इसमे ऐड किया जा सकता है।
phonepe se bank kaise hataye aur nya bank account kaise jode hindi
Phonepe में बैंक अकाउंट कैसे चेंज करें
इस जानकारी को आपने इस पोस्ट के द्वारा बड़ी आसानी से समझ लिया होगा कि कैसे हम अपने बैंक अकाउंट को चेंज कर सकते हैं उस पर नया बैंक अकाउंट डाला जा सकता है इस टिप्स के द्वारा कुछ ही मिनटों में यह काम बड़ी आसानी से कर सकते हैं अगर आपको अपने mobile wallate app में बैंक अकाउंट चेंज करने में किसी भी तरह की कोई भी समस्या आ रही है तो आप अपनी समस्या हमें कमेंट के माध्यम से जरूर शेयर करें उसका तुरंत रिप्लाई किया जाएगा जिससे उस प्रोसीजर को आप अच्छे से कर पाए.
यह जानकारी भी पढे –
◽Google pay अकाउंट कैसे delete करे
◽मोबाइल से बैंक मे इन app से पैसे transfer करे आसानी से
◽किसी भी बैंक का IFSC Code कैसे पता करते है
◽My jio से दूसरे मोबाइल को कैसे reacharge करते है
◽mobile reacharge करने वाला app की जानकारी
Hello Sir Ia am Ali nawaz Sir mera bank add nahi ho raha h
sir sabse pahle ye bataye ki usme error kya bta rha hai kabhi kabhi bank server ki problam ki vajah se bhi add nahi hota hai