क्रेडिट कार्ड क्लोज एप्लीकेशन कैसे लिखें credit card kaise band kare

इस पोस्ट में हम आपको क्रेडिट कार्ड को बंद करने का एप्लीकेशन कैसे लिखें यानी कि क्रेडिट कार्ड क्लोजिंग एप्लीकेशन कैसे लिखें इसके लिए format बताएंगे
WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh

Application for closing credit card

इस पोस्ट में हम आपको क्रेडिट कार्ड को बंद करने का एप्लीकेशन कैसे लिखें यानी कि क्रेडिट कार्ड क्लोजिंग एप्लीकेशन कैसे लिखें इसके लिए format बताएंगे यानी कि अगर हम क्रेडिट कार्ड को बंद करना चाहते हैं तो उसके लिए हम बैंक को आवेदन कैसे लिख सकते हैं.

how to write credit card close application

क्रेडिट कार्ड बंद करना है क्रेडिट कार्ड को बंद कैसे करें क्रेडिट कार्ड को बंद करने का तरीका क्या है इसके लिए हम आवेदन को कैसे लिख सकते हैं इस फॉर्मेट को हम इस पोस्ट के द्वारा देखेंगे

अगर हम क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं जैसे हमारे पास एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड हो जाता है तो उसे बंद करने की जरूरत पड़ती है यदि अधिक बैंक में खाता खुलवाया हुए हैं और सभी बैंकों के क्रेडिट कार्ड यूज कर रहे हैं तो चार्ज से भी बचने के लिए हमें कुछ क्रेडिट कार्ड को बंद कर देना चाहिए।  

इस तरह से हमें कई कारणों की वजह से क्रेडिट कार्ड को बंद करने की आवश्यकता पड़ जाती है तो उसको बंद करने का प्रोसेस क्या है यह हमको मालूम नहीं रहता है इसको बंद करने के लिए उसके जो भी अमाउंट राशि है उसको जमा करने के बाद अपने क्रेडिट कार्ड को बंद करवा सकते हैं।  

बैंक में एक एप्लीकेशन के माध्यम से भी आप क्रेडिट कार्ड को बंद करवा सकते हैं जिसमें कुछ समय बाद ही एप्लीकेशन देने के क्रेडिट कार्ड बैंक में बंद हो जाता है।

अगर आपके मन में सवाल होगा कि

Sbi credit card kaise band kare

application for closing sbi credit card

how to request close credit card

क्रेडिट कार्ड कैंसिलेशन लेटर कैसे लिखें

इस तरह से आपके जितने भी सवाल होंगे तो इस पोस्ट के द्वारा आप किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड हो उसे बड़ी आसानी से एक एप्लीकेशन के द्वारा भी बंद करा सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड को बंद करने का आवेदन कैसे लिखें

How to write application for closing credit card

सेवा में,

                  श्रीमान शाखा प्रबंधक

                बैंक का नाम………….

               बैंक का पता लिखें

विषय – क्रेडिट कार्ड बंद करने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

                    सविनय निवेदन है कि मेरा नाम……….. अपना नाम लिखें है मेरा बचत खाता क्रमांक 123xxxx है जो आपके बैंक में है।  कुछ समय पहले मैंने अपने बैंक खाते में क्रेडिट कार्ड की सुविधा ली थी मेरे क्रेडिट कार्ड का नंबर xxxxx है (अपने क्रेडिट कार्ड का नंबर लिखें)

    परंतु वर्तमान समय में बढ़ रहे ब्याज दर का भुगतान नहीं कर पाने के कारण मैं अपने क्रेडिट कार्ड की सुविधा को बंद कराना चाहता हूं मैंने अपने क्रेडिट कार्ड से जुड़ी हुई सभी बकाया राशि को भुगतान कर दिया है।  

                   अतः आपसे सादर निवेदन है कि मेरे बैंक खाते में क्रेडिट कार्ड की सुविधा को बंद कर दिया जाए।  

धन्यवाद

हस्ताक्षर

नाम

बैंक का नाम

खाता क्रमांक

क्रेडिट कार्ड नंबर

फोन नंबर

दिनांक

Credit card close application in hindi

इस तरह से आप अपने खाते में क्रेडिट कार्ड को बंद करने का आवेदन लिख सकते हैं अगर आपके मन में सवाल होगा कि क्रेडिट कार्ड को कैसे बंद करें credit कार्ड बंद करने का तरीका क्या है क्रेडिट कार्ड को बंद करने के लिए आवेदन कैसे लिखें तो इस फॉर्मेट को देखकर आप बड़ी आसानी से अपने बैंक के क्रेडिट कार्ड को बंद करने के लिए आवेदन लिख सकते हैं.  

क्रेडिट कार्ड क्लोज करना बहुत ही आसान है इस तरह से आप अपने कार्ड मे जितने भी बकाया राशि है उसका भुगतान करके जो भी उसके ब्याज दर आपका बचा हुआ है उन सभी को क्लियर करके आप अपने क्रेडिट कार्ड को इस क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन के द्वारा बड़ी आसानी से क्लोज करा सकते हैं।

यह जानकारी भी जरूर जाने –

उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आया होगा ऐसे ही नई जानकारी जानने के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहें अगर आपको किसी भी तरह के और एप्लीकेशन फॉर्मेट के बारे में जानकारी चाहिए तो आप अपने सवालों को हमें कमेंट के द्वारा जरूर प्रेषित करें.

WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

2 Comments

  1. Mera card band karvana hai permanently band karvana hai SBI card credit card band karvana hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *