Online shopping से ज्यादा कैशबैक कैसे पाएं

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh

online shopping me cashback kaise paaye,online shopping cashback kaise jeete


ऑनलाइन शॉपिंग करना पूरे
विश्व का क्रेज बन गया है आज कल  हर देश
में घर बैठे ही शॉपिंग किया जाता है चाहे छोटी से छोटी वस्तु हो या कोई भी बड़ी
वस्तु हो उसे घर बैठे ही मंगाया जाता है और इसका प्रमुख कारण है इससे समय की बचत करना
और इससे वस्तुएं कम दाम भी मिलता है यह हमे  डायरेक्ट कीमत पर हमको मिलती है और कैशबैक ऑफर
मिलते रहता है जिसके चलते ऑनलाइन शॉपिंग करना लोगों की पसंद बन चुका है.


online shopping cashback kaise jeete
इंडिया में भी बहुत बड़ी
बड़ी कंपनियां अवेलेबल हो चुके ऑनलाइन शॉपिंग के लिए जो सीधे आपके घर तक सामान को
पहुंचाती है और उसमे  
cash on develary चुनकर अपने घर पर ही पेमेंट कर सकते हैं.
ऑनलाइन शॉपिंग में ज्यादा
कैशबैक कैसे पाएं यह भी एक महत्वपूर्ण जानकारी है जिससे कि अगर हम शॉपिंग करते हैं
तो ऐसे कुछ तरीकों को अपनाकर इन शॉपिंग में ज्यादा से ज्यादा कैसे पा सकते हैं और
पैसों की बचत कर सकते हैं ।  ज्यादा
cashback पाने से हमें उस वस्तु की
कीमत बहुत कम पड़ेगी बस हमें कुछ ऐसे ही तरीकों के बारे में जानना होगा जिससे हम
पैसों की बचत कर पाए.
मेरी इस पोस्ट को ध्यान
से पढ़ते रहिए इसमें आपको कुछ तरीके बताऊंगा अगर आप इन तरीकों को फॉलो करते हैं तो
जब भी आप ऑनलाइन शॉपिंग करेंगे उससे ज्यादा कैशबैक पा सकते हैं.

ऑनलाइन शॉपिंग में ज्यादा
कैशबैक कैसे पाए

online shopping मे पैसो की बचत कैसे करे 

 जानते है कैसे बचत कर cashback पा सकते है 

Payment mobile wallate से करें
जब भी आप ऑनलाइन शॉपिंग
करते हैं उसका पेमेंट मोबाइल
wallate app से करें इसके पीछे
मुख्य कारण यही है कि आज इंडिया में बहुत सारे मोबाइल वॉलेट कंपनियां आ चुकी है जो
कि बहुत सारे प्रोडक्ट को खरीदने  पर या
बहुत सारे ई-कॉमर्स वेबसाइट से कुछ भी प्रोडक्ट खरीदने पर अधिक से अधिक
cashback हमको देती है चाहे google pay
ले या
phonepe ले  या
पेटीएम  इन सभी वॉलेट के अतिरिक्त और भी
बहुत सारे वॉलेट कंपनियां है जिससे बहुत ही ज्यादा
offer और return पैसे ऑनलाइन शॉपिंग करने से मिलता है.
यह वॉलेट कंपनी समय-समय
पर नए  प्रोडक्ट में नए-नए कैशबैक ऑफर देती
है अगर आप समान परचेज करके इससे पैसे
pay करेंगे तो इससे आपके 1000 से
₹2000 तक की भी बचत  हो जाती है
तो जरूर ही अपने ऑनलाइन शॉपिंग का पेमेंट मोबाइल वालेट से करें और अधिक कैशबैक का
लाभ उठाये ।

पढे –
Offer के समय में ही सामान की खरीदारी करें
जब भी आप कोई भी ई-कॉमर्स
वेबसाइट से कोई बड़ा प्रोडक्ट खरीदते हैं तो उस प्रोडक्ट को हमेशा उसी समय खरीदें
जब उस पर कोई बड़ी ऑफर मिल रही हो ।
सामान्य दिनों पर खरीदने
से कोई छूट नहीं मिलता है वह प्रोडक्ट थोड़ा सा महंगा भी मिलता है इसलिए कुछ दिनों
तक रुक जाएं जब उससे जुड़ी हुई नहीं प्रोडक्ट लॉन्च हो या फिर कोई भी प्रोडक्ट पर
कोई बड़ी डील मिले ज्यादा से ज्यादा कैशबैक ऑफर मिले उस समय उस सामान की खरीदारी
करें.
इस तरह से जब भी आपको भी समान
की खरीदारी करेंगे तो आपको ज्यादा कैशबैक या वह सामान  कम कीमत पर मिलेगा ।




शॉपिंग के लिए cashback coupon सर्च करें
जब भी आप ऑनलाइन शॉपिंग
करने जा रहे हो उसके लिए उस वेबसाइट पर कौन कौन से कूपन आपको फ्री में मिलने वाले
हैं इस तरह के कूपन आप सर्च करें इंटरनेट पर आपको ऐसे बहुत सारे वेबसाइट मिल जाएंगे
जहां पर आपको
coupon code मिलेंगे और उनको आप शॉपिंग करने के दौरान
परचेज कर सकते हैं ऐसे और भी बहुत सारे साइड मिलेंगे जिससे आप मोबाइल वॉलेट के समय
पेमेंट करते समय यूज करके कम कीमत पर उस वस्तु को पा सकते हैं
कुछ coupon code  वेबसाइट की जानकारियां
www.grabon.com
www.pennyful.in
www.ebates.com
indiancashback.com
www.coupondunia.in



इन वेबसाइटों में आपको
तरह-तरह के कूपंस कोड मिलेंगे आपको जो
code अच्छा लगता है जिससे आपको ज्यादा कैशबैक मिल रहा
है उसको
use करके शॉपिंग कर सकते हैं और शॉपिंग करने के
दौरान ज्यादा से ज्यादा केशबेक पा सकते हैं.


शॉपिंग के लिए 3 से 4 shopping वेबसाइट को जरूर देखें
कोई भी ऑनलाइन शॉपिंग
करने जा रहे है तब  उस  प्रोडक्ट को दो-तीन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर
मैच करके जरूर देखें उस प्रोडक्ट का एक्चुअल कीमत क्या है इस तरह से आपको उस प्रोडक्ट
के बारे में और भी जानकारी मिल जाएगी और आपको पता चल जाएगा कि यह किस साइट पर
सस्ता मिल रहा है और उस साइट से आप इस प्रोडक्ट को परचेस कर सकते हैं इस तरह से
शॉपिंग करने से पहले दो-तीन वेबसाइट को जरूर चेक करना चाहिए जिससे हमें ज्यादा कैशबैक
मिलता है और वह सस्ता मिलता है उससे खरीददारी करे ।
फेस्टिवल सीजन में खरीदारी करें
जैसे मैंने बताया कि अगर
बड़े सामान की खरीदारी करना चाहते हैं
10000 से ऊपर का तो आप फेस्टिवल सीजन का थोड़ा सा वेट
कर ले क्योंकि फेस्टिवल सीजन में इस तरह के सामानों की कीमत बहुत ही कम हो जाती है
तो आपको यह बहुत ही कम दाम में भी मिलेगा इस पर आपको अच्छे-अच्छे ऑफर भी मिलेंगे
और कैशबैक कूपन से इसका
price बहुत कम हो जाएगा और ज्यादा से
ज्यादा कैशबैक मिलेगा कोई प्रोडक्ट को खरीदने का सोच रहे है  तो फेस्टिवल सीजन मे खरीदारी करें.


डिस्काउंट ऑफर का इस्तेमाल करें


सामान खरीदने से पहले यह
ध्यान दें कि उस प्रोडक्ट पर कितने का डिस्काउंट चल रहा है और किस साइट पर
डिस्काउंट ज्यादा है जिस
site पर डिस्काउंट कम मिल रहा है तो ना खरीदे और जिस पर आपको ज्यादा मिले उससे
खरीदारी करें ।
अगर कुछ ऐसे प्रोडक्ट
खरीद रहे हैं जिसमे
same प्रोडक्ट पर ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है उसी प्रोडक्ट को खरीदें कोई
टीवी फ्रिज भी हो
, टेबल हो ऐसे और भी बहुत सारे प्रोडक्ट इस
पर आपको ज्यादा डिस्काउंट मिले तो उस  प्रोडक्ट की खरीदारी करें वह प्रोडक्ट आपको
सस्ता भी मिलेगा

ऑनलाइन खरीददारी मे पैसो की बचत कैसे करे 

इस तरह से आप अगर ऑनलाइन
शॉपिंग करते हुए इन सब टिप्स का यूज करते हैं तो आपको जरूर ऑनलाइन शॉपिंग में
ज्यादा से ज्यादा कैशबैक मिलेगा । आपको वह सामान उसी ओरिजिनल प्राइस से कम कीमत पर
जरूर मिलेगा ।

यह जानकारी भी देखे –

जब भी शॉपिंग करें उस
सामान का कितना प्राइस दिया गया है यह देखे कुछ में डिस्काउंट ऑफर है कि नहीं है
और कौन सा कूपन कोड अप्लाई करने से उस सामान का कीमत कम हो रहा है इन सब बातों को
देखकर ही समान को ऑनलाइन खरीदारी करें तो वह सामान आपको ऑनलाइन शॉपिंग में बहुत ही
कम कीमत पर मिलेगा ।
ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़ी
हुई है यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट के द्वारा हमसे जरूर शेयर करें.
WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *