WhatsApp Group
Join Now
Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh
विषय सूची
top 5 mobile cleaner appsMobile की speed कैसे बढ़ाएmobile का कचरा कैसे साफ करे मोबाइल मे हैंग problem कैसे solve करे
अगर आप daily मोबाइल यूज करते हैं और अपने
मोबाइल में कई तरह के सॉफ्टवेयर daily install और uninstall करते रहते हैं लेकिन कई सॉफ्टवेयर ऐसे
होते हैं जो मोबाइल की बहुत ज्यादा स्पेस यूज करते हैं कई एंड्रॉयड एप्स का साइज इतना
ज्यादा होता है कि हमारे मोबाइल का पूरा storage भर जाता है ।
कई app को इंस्टॉल करने के लिए और भी बहुत सारे एप्स को uninstall करना पड़ जाता है ऐसे ही और बहुत सारे कारणों
की वजह से हमारे मोबाइल slow हो जाता है
मोबाइल में कई तरह के सॉफ्टवेयर daily install और uninstall करते रहते हैं लेकिन कई सॉफ्टवेयर ऐसे
होते हैं जो मोबाइल की बहुत ज्यादा स्पेस यूज करते हैं कई एंड्रॉयड एप्स का साइज इतना
ज्यादा होता है कि हमारे मोबाइल का पूरा storage भर जाता है ।
कई app को इंस्टॉल करने के लिए और भी बहुत सारे एप्स को uninstall करना पड़ जाता है ऐसे ही और बहुत सारे कारणों
की वजह से हमारे मोबाइल slow हो जाता है
तो ऐसा क्या तरीका है जिससे
slow
मोबाइल को fast बना सके। ऐसे कौन से तरीके अपनाएं मोबाइल की
स्पीड को तेज करने के लिए कि जिससे हमारा मोबाइल कभी भी हैंग मत हो क्या ऐसा कोई
भी एंड्रॉयड एप्लीकेशन अवेलेबल है जो हमारे मोबाइल पर store होने
वाले cache file (कचरा file) फाइल को डिलीट कर सके ।
slow
मोबाइल को fast बना सके। ऐसे कौन से तरीके अपनाएं मोबाइल की
स्पीड को तेज करने के लिए कि जिससे हमारा मोबाइल कभी भी हैंग मत हो क्या ऐसा कोई
भी एंड्रॉयड एप्लीकेशन अवेलेबल है जो हमारे मोबाइल पर store होने
वाले cache file (कचरा file) फाइल को डिलीट कर सके ।
Cache फाइल
एक और पॉइंट यहां पर आया है तो मैं आपको बता दूं कि यह वह फाइल होते हैं जो हमारे
मोबाइल पर सॉफ्टवेयर को यूज करने के साथ-साथ मेमोरी मे भर जाते हैं या फाइल्स बनते
जाते हैं जिससे मोबाइल का स्टोरेज भरते जाता है और मोबाइल बहुत ही ज्यादा स्लो हो
जाता है।
एक और पॉइंट यहां पर आया है तो मैं आपको बता दूं कि यह वह फाइल होते हैं जो हमारे
मोबाइल पर सॉफ्टवेयर को यूज करने के साथ-साथ मेमोरी मे भर जाते हैं या फाइल्स बनते
जाते हैं जिससे मोबाइल का स्टोरेज भरते जाता है और मोबाइल बहुत ही ज्यादा स्लो हो
जाता है।
इसलिए मोबाइल मे इन cache फाइलों को डिलीट करना बहुत ही
जरूरी होता है लेकिन यह फाइल हमारे मेमोरी कार्ड में रहता है इसे हम ढूंढ कर डिलीट
करेंगे तो बहुत समय वेस्ट होगा और इसको डिलीट करने मे हमारे कोई important फाइल डिलीट हो जाएंगे ।
जरूरी होता है लेकिन यह फाइल हमारे मेमोरी कार्ड में रहता है इसे हम ढूंढ कर डिलीट
करेंगे तो बहुत समय वेस्ट होगा और इसको डिलीट करने मे हमारे कोई important फाइल डिलीट हो जाएंगे ।
तो कैसे हम इन कचरा को डिलीट
करके अपने मोबाइल की स्पीड को फास्ट बना सकते हैं
करके अपने मोबाइल की स्पीड को फास्ट बना सकते हैं
इस पोस्ट के द्वारा आपको
यही जानकारी मिलने वाला है कि मोबाइल की स्पीड को फास्ट बनाने वाले एप्स क्या क्या
है.
यही जानकारी मिलने वाला है कि मोबाइल की स्पीड को फास्ट बनाने वाले एप्स क्या क्या
है.
एप्स कैसे मोबाइल की स्पीड
को फास्ट बनाते हैं
Mobile speed fast बनाने के लिए क्या-क्या चीजें निर्भर करती है
अगर इस सब बातों को जानेंगे तभी हम अपने smartphone को फास्ट
बना सकते हैं इसलिए सबसे पहले उसको जान लेते हैं किन कारणों की वजह से हमारा
स्मार्टफोन की स्पीड स्लो हो जाती है ।
अगर इस सब बातों को जानेंगे तभी हम अपने smartphone को फास्ट
बना सकते हैं इसलिए सबसे पहले उसको जान लेते हैं किन कारणों की वजह से हमारा
स्मार्टफोन की स्पीड स्लो हो जाती है ।
अगर मोबाइल का जितना ज्यादा
RAM use हुआ है वह slow चलेगा लेकिन कम RAM यूज हुआ है तो mobile ठीक से काम करेगा यानि आसानी से कोई भी चीज उसमे open होगा processing नहीं लेगा।
RAM use हुआ है वह slow चलेगा लेकिन कम RAM यूज हुआ है तो mobile ठीक से काम करेगा यानि आसानी से कोई भी चीज उसमे open होगा processing नहीं लेगा।
मोबाइल का रैम भरे मत यह
बहुत ही इंपॉर्टेंट है मोबाइल की speed ram ही निर्धारित करता है
अगर यह पूरी तरह से भर गया है तो मोबाइल बहुत स्लो हो जाता है और मोबाइल हैंग करने
लगता है तो यह निश्चित कर ले कि आपके
मोबाइल का रेम भरा हुआ तो नहीं है अगर यह बहुत ज्यादा यूज हुआ है तो आपका मोबाइल जरूर ही
स्लो हो जाएगा.
बहुत ही इंपॉर्टेंट है मोबाइल की speed ram ही निर्धारित करता है
अगर यह पूरी तरह से भर गया है तो मोबाइल बहुत स्लो हो जाता है और मोबाइल हैंग करने
लगता है तो यह निश्चित कर ले कि आपके
मोबाइल का रेम भरा हुआ तो नहीं है अगर यह बहुत ज्यादा यूज हुआ है तो आपका मोबाइल जरूर ही
स्लो हो जाएगा.
दूसरा कारण यह भी होता है
catch memory भर जाने से मोबाइल स्पीड स्लो होता है यह भी देखें कि आपके मोबाइल पर
बहुत ज्यादा कैच फाइल तो नहीं है अगर cache फाइल बना है तो
उसे बीच बीच में डिलीट करते रहे कैच फाइल बनने से मोबाइल की मेमोरी बहुत भर जाती
है जिससे स्मार्टफोंस slow हो जाता है इनको डिलीट करना जरूरी
है.
catch memory भर जाने से मोबाइल स्पीड स्लो होता है यह भी देखें कि आपके मोबाइल पर
बहुत ज्यादा कैच फाइल तो नहीं है अगर cache फाइल बना है तो
उसे बीच बीच में डिलीट करते रहे कैच फाइल बनने से मोबाइल की मेमोरी बहुत भर जाती
है जिससे स्मार्टफोंस slow हो जाता है इनको डिलीट करना जरूरी
है.
मोबाइल में ऐसे और भी
बहुत सारे ऐप्स रहते हैं जिसका हम बहुत समय तक use ही नहीं करते लेकिन यह एप्स हमारे मोबाइल की space को घेरे रहते हैं कई ऐप्स में बहुत सारे data बनते जाते
हैं जो storage घेरते जाते हैं और मोबाइल को स्लो बना देते
हैं कई एप्स मोबाइल की रैम को बहुत ज्यादा यूज करते हैं जैसे whatsapp या अन्य app जिसकी फ़ाइल size
60-70 MB की होती है लेकिन इसमे डाटा storage होने से या 700-800 MB का हो जाता है और ज्यादा यूज
होने से मोबाइल स्लो होने लगता है.
बहुत सारे ऐप्स रहते हैं जिसका हम बहुत समय तक use ही नहीं करते लेकिन यह एप्स हमारे मोबाइल की space को घेरे रहते हैं कई ऐप्स में बहुत सारे data बनते जाते
हैं जो storage घेरते जाते हैं और मोबाइल को स्लो बना देते
हैं कई एप्स मोबाइल की रैम को बहुत ज्यादा यूज करते हैं जैसे whatsapp या अन्य app जिसकी फ़ाइल size
60-70 MB की होती है लेकिन इसमे डाटा storage होने से या 700-800 MB का हो जाता है और ज्यादा यूज
होने से मोबाइल स्लो होने लगता है.
कई बार मोबाइल में वायरस
आने या trozen आ
जाने से मोबाइल की स्पीड भी बहुत स्लो हो जाती है वायरस हमारे मोबाइल की
परफॉर्मेंस को कमजोर कर देता है इससे मोबाइल अच्छे से परफॉर्मेंस नहीं कर पाते हैं
मोबाइल ठीक तरीके से काम नहीं कर पाते हैं और मोबाइल बहुत स्लो होने लगता है या
हैंग होने लगता है
आने या trozen आ
जाने से मोबाइल की स्पीड भी बहुत स्लो हो जाती है वायरस हमारे मोबाइल की
परफॉर्मेंस को कमजोर कर देता है इससे मोबाइल अच्छे से परफॉर्मेंस नहीं कर पाते हैं
मोबाइल ठीक तरीके से काम नहीं कर पाते हैं और मोबाइल बहुत स्लो होने लगता है या
हैंग होने लगता है
तो वायरस की वजह से भी
मोबाइल हैंग होने लगता है इस post मे इन तरह के ऐप्स जो मैं आपसे शेयर करूंगा यह
मोबाइल में आने वाले वायरस को भी remove करते हैं जिससे
मोबाइल की स्पीड को फास्ट बनाया जा सकता है.
मोबाइल हैंग होने लगता है इस post मे इन तरह के ऐप्स जो मैं आपसे शेयर करूंगा यह
मोबाइल में आने वाले वायरस को भी remove करते हैं जिससे
मोबाइल की स्पीड को फास्ट बनाया जा सकता है.
यह भी जाने –
मैं आपको जो ऐप्स की
जानकारी share
करूंगा उससे आप अपने मोबाइल पर फोन की स्पीड को फास्ट करने के लिए यूज कर सकते हैं
यानि मैंने ऊपर में आपको जो रीजन बताया है
मोबाइल स्लो होने का इसे पूरी तरह से फिक्स कर देते हैं जिससे स्मार्टफोन पहले के
मुकाबले फास्ट गति से चलने लगता है और हैंग भी नहीं होता है.
जानकारी share
करूंगा उससे आप अपने मोबाइल पर फोन की स्पीड को फास्ट करने के लिए यूज कर सकते हैं
यानि मैंने ऊपर में आपको जो रीजन बताया है
मोबाइल स्लो होने का इसे पूरी तरह से फिक्स कर देते हैं जिससे स्मार्टफोन पहले के
मुकाबले फास्ट गति से चलने लगता है और हैंग भी नहीं होता है.
मोबाइल फोन को फास्ट बनाने
वाले एंड्रॉयड एप्स
वाइरस साफ करने वाला apps
Phone master app download एक बहुत ही बेस्ट एंडॉयड एप्लीकेशन है इसकी मदद से आप अपने मोबाइल फोन की
स्पीड को बड़ी आसानी से फास्ट कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल पर मौजूद
जितने भी तरह की जंक फाइल है उन सबको क्लियर कर देता है । इसे यूज़ करना भी बहुत
आसान है ।
स्पीड को बड़ी आसानी से फास्ट कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल पर मौजूद
जितने भी तरह की जंक फाइल है उन सबको क्लियर कर देता है । इसे यूज़ करना भी बहुत
आसान है ।
phone मास्टर स्मार्टफोन
में मौजूद धीमा करने वाले जितने भी तरह के junk file है या cache फाइल है और वह बहुत सारे virus जो मोबाइल फोन को
धीमा कर देते हैं इन सभी को हटाकर मेमोरी स्पेस को खाली करता है और मेमोरी स्पेस
को खाली करने से मोबाइल की स्पीड बहुत फास्ट हो जाती है ।
में मौजूद धीमा करने वाले जितने भी तरह के junk file है या cache फाइल है और वह बहुत सारे virus जो मोबाइल फोन को
धीमा कर देते हैं इन सभी को हटाकर मेमोरी स्पेस को खाली करता है और मेमोरी स्पेस
को खाली करने से मोबाइल की स्पीड बहुत फास्ट हो जाती है ।
यह मोबाइल को एंटीवायरस जैसा
सुरक्षा प्रदान करती है जो आपके मोबाइल पर
आने वाले अनवांटेड वायरस से मोबाइल को सिक्योर करती है और मोबाइल की स्पीड को
फास्ट बनाता है .
सुरक्षा प्रदान करती है जो आपके मोबाइल पर
आने वाले अनवांटेड वायरस से मोबाइल को सिक्योर करती है और मोबाइल की स्पीड को
फास्ट बनाता है .
Cache Cleaner
Cache Cleaner एंड्राइड एप्लीकेशन जो मोबाइल के बैकग्राउंड में चल रहे एप्स
को क्लोज करता है मोबाइल की मेमोरी को भी
क्लियर करता है और जंग फाइलों को भी डिलीट कर के मोबाइल को ऑप्टिमाइज करने में
बहुत ही मदद करता है।
यह मोबाइल पर आने वाले virus से भी सुरक्षित रखता है यह
मोबाइल के डाटा को भी सिक्योर करता है एक तरह से देखा जाए तो यह भी एक बहुत ही
अच्छा एप्लीकेशन है जिससे अपने मोबाइल को फास्ट बनाया जा सकता है अगर आप सोच रहे
हैं स्मार्ट फोन हैंग हो रहा है इसके हैंगिंग प्रॉब्लम को कैसे फिक्स करें तो आप
इन एप्स को यूज करके मोबाइल को हैंग होने से बचा सकते हैं और smartphone अच्छे से यूज कर सकते हैं।
मोबाइल के डाटा को भी सिक्योर करता है एक तरह से देखा जाए तो यह भी एक बहुत ही
अच्छा एप्लीकेशन है जिससे अपने मोबाइल को फास्ट बनाया जा सकता है अगर आप सोच रहे
हैं स्मार्ट फोन हैंग हो रहा है इसके हैंगिंग प्रॉब्लम को कैसे फिक्स करें तो आप
इन एप्स को यूज करके मोबाइल को हैंग होने से बचा सकते हैं और smartphone अच्छे से यूज कर सकते हैं।
यह एंड्राइड app मोबाइल के उन सभी कारणों को
फिक्स करता है जो इसे स्लो बनाने का कारण होता है जिस जिस वजह से smartphone slow या hang हो रहा है ऐसे
सभी रीजन को फिक्स कर देता है और मोबाइल अच्छे से चलने लगता है.
फिक्स करता है जो इसे स्लो बनाने का कारण होता है जिस जिस वजह से smartphone slow या hang हो रहा है ऐसे
सभी रीजन को फिक्स कर देता है और मोबाइल अच्छे से चलने लगता है.
यह भी बेहतरीन एंड्राइड
एप्लीकेशन है जो हमारे मोबाइल को अच्छे परफॉर्मेंस करने के लिए प्रेरित करता है
यानी कि इस एप्स की मदद से भी मोबाइल के परफॉर्मेंस को अच्छा किया जा सकता है ।
एप्लीकेशन है जो हमारे मोबाइल को अच्छे परफॉर्मेंस करने के लिए प्रेरित करता है
यानी कि इस एप्स की मदद से भी मोबाइल के परफॉर्मेंस को अच्छा किया जा सकता है ।
यह मोबाइल में आने वाले cache फाइलों को और वायरस को हटाकर
मोबाइल की स्पीड को फास्ट कर देता है इसे भी बड़ी आसानी से यूज किया जा सकता है.
मोबाइल की स्पीड को फास्ट कर देता है इसे भी बड़ी आसानी से यूज किया जा सकता है.
mobile clener apps
जैसे हमने जाना कि एंड्राइड
मोबाइल की स्पीड को slow करने के बहुत सारे कारण है जैसे मोबाइल का RAM भर
जाना virus का होना अनवांटेड एप्स यूज करना background apps running होना इन सभी तरह
के प्रॉब्लम को फिक्स करने के लिए CCleaner यह एक परफेक्ट एप्लीकेशन होगा जिसकी मदद से इन सभी कारणों को
फिक्स किया जा सकता है और मोबाइल को अच्छा बनाया जा सकता है।
मोबाइल की स्पीड को slow करने के बहुत सारे कारण है जैसे मोबाइल का RAM भर
जाना virus का होना अनवांटेड एप्स यूज करना background apps running होना इन सभी तरह
के प्रॉब्लम को फिक्स करने के लिए CCleaner यह एक परफेक्ट एप्लीकेशन होगा जिसकी मदद से इन सभी कारणों को
फिक्स किया जा सकता है और मोबाइल को अच्छा बनाया जा सकता है।
इस एप्स के प्ले स्टोर पर 50 मिलियन डाउनलोड है इससे आप
अंदाजा लगा सकते हैं की यह कितना पॉपुलर एंडॉयड एप्लीकेशन है अगर आप भी अपने
एंड्रॉयड मोबाइल की स्पीड को फास्ट बनाना चाहते हैं तो इस एप्स को ट्राई करके
मोबाइल पर बनने वाले junk फाइल को क्लियर कर सकते हैं जिससे
आपका स्मार्टफोन तेज हो जाएगा और हैंग भी नहीं होगा.
अंदाजा लगा सकते हैं की यह कितना पॉपुलर एंडॉयड एप्लीकेशन है अगर आप भी अपने
एंड्रॉयड मोबाइल की स्पीड को फास्ट बनाना चाहते हैं तो इस एप्स को ट्राई करके
मोबाइल पर बनने वाले junk फाइल को क्लियर कर सकते हैं जिससे
आपका स्मार्टफोन तेज हो जाएगा और हैंग भी नहीं होगा.
इसके अतिरिक्त इस एंडॉयड
एप्लीकेशन में आपको और भी बहुत सारे फीचर देखने को मिलेंगे जो कि इसे एक बेहतरीन
एप्स बनाता है इस एप्स की मदद से मोबाइल पर बनने वाले कचरे को भी साफ किया जा सकता
है अगर आप मोबाइल का कचरा कैसे साफ करें यह सोच रहे होंगे तो इन एप्स की मदद से यह
काम भी कर सकते हैं.
एप्लीकेशन में आपको और भी बहुत सारे फीचर देखने को मिलेंगे जो कि इसे एक बेहतरीन
एप्स बनाता है इस एप्स की मदद से मोबाइल पर बनने वाले कचरे को भी साफ किया जा सकता
है अगर आप मोबाइल का कचरा कैसे साफ करें यह सोच रहे होंगे तो इन एप्स की मदद से यह
काम भी कर सकते हैं.
Super Speed Cleaner
मैंने ऊपर में आपको जितने
भी तरह के ऐप्स बताएं है इसमे वैसे ही फीचर्स आपको मिलेंगे जैसे catch file delete करना ,मोबाइल को वायरस से सुरक्षित करना, background app close करना यह सभी काम एक साथ करना एक click मे अपने
मोबाइल को फास्ट बना सकते हैं ।
भी तरह के ऐप्स बताएं है इसमे वैसे ही फीचर्स आपको मिलेंगे जैसे catch file delete करना ,मोबाइल को वायरस से सुरक्षित करना, background app close करना यह सभी काम एक साथ करना एक click मे अपने
मोबाइल को फास्ट बना सकते हैं ।
अगर मोबाइल बार बार हैंग
होते रहता है और उसे फास्ट नहीं बना पा रहे हैं तो इस एप्स को जरूर ट्राई करके
अपने मोबाइल की स्पीड को तेज किया जा सकता है.
होते रहता है और उसे फास्ट नहीं बना पा रहे हैं तो इस एप्स को जरूर ट्राई करके
अपने मोबाइल की स्पीड को तेज किया जा सकता है.
इस काम के लिए यह एप्स भी
एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन होगा । यह play store पर बहुत ज्यादा पॉपुलर है जिसे आप इंस्टॉल करके
यूज़ कर सकते हैं.
एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन होगा । यह play store पर बहुत ज्यादा पॉपुलर है जिसे आप इंस्टॉल करके
यूज़ कर सकते हैं.
मोबाइल स्पीड कैसे तेज
करेंवाइरस साफ करने का ऐप्स download
जैसे हमने जाना कि मोबाइल
की स्पीड को slow करने के लिए ऐसे कई कारण है जैसे वायरस आ जाना,
मेमोरी भर जाना, बैकग्राउंड एप्स का रनिंग होना इन सभी तरह
के प्रॉब्लम के कारण हमारे मोबाइल की परफॉर्मेंस कमजोर हो जाती है मोबाइल हैंग
होने लगता है ठीक से काम नहीं कर पाते हैं कई ऐप्स अच्छे से नहीं चलते हैं।
की स्पीड को slow करने के लिए ऐसे कई कारण है जैसे वायरस आ जाना,
मेमोरी भर जाना, बैकग्राउंड एप्स का रनिंग होना इन सभी तरह
के प्रॉब्लम के कारण हमारे मोबाइल की परफॉर्मेंस कमजोर हो जाती है मोबाइल हैंग
होने लगता है ठीक से काम नहीं कर पाते हैं कई ऐप्स अच्छे से नहीं चलते हैं।
इस तरह के सभी समस्याओं
को इन एप्स की मदद से बड़ी आसानी से निपटा जा सकता है आप इन apps से सब समस्याओं को फिक्स कर
सकते हैं और अपने स्मार्ट फोन की स्पीड को फास्ट कर सकते हैं।
यह जानकारी भी देखे –
को इन एप्स की मदद से बड़ी आसानी से निपटा जा सकता है आप इन apps से सब समस्याओं को फिक्स कर
सकते हैं और अपने स्मार्ट फोन की स्पीड को फास्ट कर सकते हैं।
यह जानकारी भी देखे –
तो जरूर ही इन एप्स को
यूज़ करें और अपने स्मार्टफोन को तेज बनाएं जैसे हमने जाना कि मोबाइल पर junk फाइल बनने के कारण यानी कि मोबाइल
पर कचरा फाइल बनने के कारण मोबाइल में हैंगिंग
प्रॉब्लम या मोबाइल की रफ्तार स्लो होने की समस्या आती है तो आप अपने मोबाइल के इन
कचरा को साफ करने के लिए इन एप्स को इस्तेमाल कर सकते हैं.
यूज़ करें और अपने स्मार्टफोन को तेज बनाएं जैसे हमने जाना कि मोबाइल पर junk फाइल बनने के कारण यानी कि मोबाइल
पर कचरा फाइल बनने के कारण मोबाइल में हैंगिंग
प्रॉब्लम या मोबाइल की रफ्तार स्लो होने की समस्या आती है तो आप अपने मोबाइल के इन
कचरा को साफ करने के लिए इन एप्स को इस्तेमाल कर सकते हैं.
अपने स्मार्टफोन की
रफ्तार को कैसे तेज करें इससे जुड़ी हुई जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट के द्वारा अपनी
प्रतिक्रिया हमसे जरूर शेयर करें.
रफ्तार को कैसे तेज करें इससे जुड़ी हुई जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट के द्वारा अपनी
प्रतिक्रिया हमसे जरूर शेयर करें.
WhatsApp Group
Join Now