Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh
होली की बधाई देने के लिए अपने मनपसंद कोई भी फोटो का हम बढ़िया सा सुंदर पोस्टर बनाकर इस होली सभी को अच्छे से बधाई दे सकते हैं अगर आप भी अपने दोस्तों को सुंदर सुंदर और नए नए डिजाइनिंग चित्र और उसमें बहुत ही अच्छे तरीके से होली का effect डालकर बधाई देना चाहते हैं तो अपने फोटो का होली पोस्टर बनाइए और अपने साथियों को होली wish करें ।
आज के जमाने में यही सबसे बेहतरीन तरीका होगा होली की बधाई देने के लिए होली का पोस्टर कैसे बनाएं अगर आप इस सवाल का जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट में मैं आपको बड़े ही आसान तरीके से बताऊंगा कि कैसे हम बहुत ही सुंदर और अच्छा सा Holi Poster Creat कर सकते हैं.
वर्तमान में play store पर ऐसे बहुत सारे android apps अवेलेबल हैं जिसकी मदद से ऐसे ऐसे पोस्टर बैनर बनाया जा सकता है जिससे बधाई संदेश दे सकते है।
एक पोस्ट मे मैंने आपसे शेयर किया था मोबाइल से collage image कैसे बनाएं उसे जरुर पढ़े और अपने मोबाइल पर collage image बनाएं एंड्रॉयड के आ जाने से हमें अब कंप्यूटर की जरूरत बहुत कम ही होती है क्योंकि जब एंड्रॉयड नहीं था तो feature भी बहुत कम थे लेकिन अब एंड्रॉयड के आने से बहुत सारे ऐप्स बन रहे हैं जो हमारे कंप्यूटर से जुड़े काम को बड़ी आसान बना देते हैं।
अधिकतम फोटो संबंधी कार्य को computer मे फोटोशॉप से ही किया जाता था लेकिन अब अपने मोबाइल पर एप्स की मदद से भी कर सकते हैं ऐसे ही कोई भी पोस्टर बनाना हो इफेक्ट डालना हो सभी के लिए अलग-अलग एप्स अवेलेबल है हर कैटेगरी में कार्य के हिसाब से हम एप्स प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
➮होली के लिए whatsapp स्टिकर apps की जानकारी
अगर apps से जुड़ी अन्य जानकारिया जानना चाहते हैं तो इस साइट के ऐप्स केटेगरी से इसी तरह के बारे में या और भी बहुत सारे ऐप्स के बारे में जानने को मिलेगा.
सभी होली में नॉर्मल तरीके से बधाई देते हैं कोई सिंपल मैसेज लिख देता है, कोई किसी और के photo को copy करके सेंड कर देता है, कोई फोन करके बधाई देता है अगर आप अपने दोस्तों को, परिवार को इफेक्टिव तरीके से होली की बधाई देना चाहते हैं तो अपने और अपने परिवार के फोटो पर होली के रंगीन कलर फुल effect डालकर अट्रैक्टिव तरीके से होली wish कर सकते हैं तो उसके लिए हमें अपने मोबाइल पर पोस्टर बैनर क्रिएट करने आना चाहिए।
चलिये जानते है
Holi Poster kaise banaye
अपने फोटो का होली पोस्टर कैसे बनाए
मोबाइल से बनाने के लिए सबसे पहले इस एंड्राइड एप्लीकेशन को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करना होगा इसी एप्स की मदद से हम होली का पोस्टर क्रिएट करेंगे इसे प्ले स्टोर से डायरेक्ट इस लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.
डाउनलोड करने के बाद इसे open करे
जैसे ही आप इस ऑप्शन को सिलेक्ट करते हैं इसमें आपको अपनी गैलरी से या डायरेक्ट कैमरा से फोटो खींचने के लिए बोला जाएगा आप जहां से फोटो सेलेक्ट करना चाहते हैं कर लीजिए जिस फोटो को शेयर करना चाहते हैं कर ले.
Photo select करने के बाद फोटो को resize करने का ऑप्शन आ जाएगा। जितना photo का aria select करना चाहते है चुन ले।
पढ़े– होली हिन्दी शायरी कलेक्शन
उसके बाद नीचे में आपको होली के effects का ऑप्शन मिलेगा यहां पर कलरफुल होली इफेक्ट जिसे चुनना चाहते है चुने यहां पर बहुत सारे रंग, कलर, पिचकारी, होली के रंगीन कलर फुल इफेक्ट मिलेंगे अपने फोटो पर इस तरह के रंग और इफेक्ट लगाते जाएं.
यह सब लगाने के बाद इस में Text डालने के लिए टेक्स्ट का भी ऑप्शन होता है आप बढ़िया डिजाइनिंग तरीके से इसमें टेस्ट भी ऐड कर दें.
इसमे टेक्स्ट ऐड करने के बाद इसके फोंट ऑप्शन पर जाकर उस अपने लिखे शब्द को डिजाइनिंग बनाए और उसे उस फोटो मे फिट कर दे. font को colour करने के लिए अलग से इसमे colour option भी दिया है उसमे से कलर font मे डाले ।
लास्ट में अपनी इमेज को सेव कर ले इस तरह से आपका डिजाइनिंग पोस्टर फोटो तैयार हो जाएगा। इसे बड़ी
आसानी से सोशल मीडिया में व्हाट्सएप पर फेसबुक में अपने दोस्तों को परिवारों को शेयर कर होली की बधाई दे सकते है।
इससे मोबाइल से बढ़िया तरीके से पोस्टर बैनर होली के लिए बनाया जा सकता है यह आपकी क्रिएटिविटी के ऊपर
डिपेंड करता है कि आप कितने अच्छे तरीके से बनाते हैं बार-बार प्रेक्टिस करने से और आपके माइंड के ऊपर डिपेंड करता है कि आप उसे किस तरह से सजाते हैं जैसे मैंने बताया कि बार-बार प्रेक्टिस करने से बड़ी अच्छे से बनाना सीख जाएंगे.
अपने फोटो का होली फोटो effect कैसे बनाए
फ्रेंड्स इस तरीके से होली की बधाई देने के लिए बड़ी आसानी से मोबाइल से होली पोस्टर बनाया जा सकता है।
इन जानकारियों को भी पढे –
➮होली मे मोबाइल को secure करने के तरीको के बारे मे जाने
➮होली के लिए फोटो फ्रेम बनाने वाला apps
➮जाने पुराने मोबाइल का क्या बेस्ट use कर सकते है
➮मूवी साइट से मूवी कैसे download करते है
➮गूगल की बेस्ट सर्विस जिसके बारे मे बहुत कम जानते है
मुझे उम्मीद है इस पोस्ट के द्वारा आप जान गए होंगे होली पोस्टर कैसे बनाएं यह पोस्ट आपको कैसा लगा कमेंट
में अपनी प्रतिक्रिया जरुर दें.
Holi mein poster banaen best apps thanks
thanks for comment
Happy holi
bahut bahut dhanywaadyah tarika batane ke liye
comment karne ke liye dhanywaad ane sujhav bhi jarur bataye
Holi bhaut subhkamanai
aapko bhi holi ki hardik shubhkamnaye
Bahut best
Thanks keep visiting