Last Updated on 07/07/2024 by Avtar Singh
जल्दी कैसे लिखें how to write fast in hindi Exam में fast तरीके से कैसे लिखें
अपने लिखने की गति को कैसे बढ़ाए अगर यही सवाल भी आपका है तो यह पोस्ट आप ही के लिए है इस पोस्ट को पूरे ध्यान से पढ़ें और इसमें दिए गए स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो जरूर ही आप अपने लिखने की गति को थोड़ा बहुत improve कर सकते हैं.
जल्दी लिखने की आवश्यकता हमें तब पड़ जाती है जब परीक्षा में समय बहुत कम है और सवाल बहुत ज्यादा है चाहे वह बोर्ड एग्जाम हो या कॉलेज का कोई भी पेपर हो या हमें किसी भी कंपटीशन एग्जाम में theory हल करना इन सभी कंडीशन में हमें जल्दी जल्दी लिखने की आवश्यकता होती है।
अगर आप में जल्दी जल्दी लिखने का हुनर नहीं है तो निश्चित ही आपकी कई सवाल छोड़ जाएंगे और जो सवाल आप जानते भी हैं वह सवाल भी नहीं बन पाएगा और बनेगा तो अधूरा बनेगा इसलिए हर स्टूडेंट को या ऐसे व्यक्ति जो ऐसे लिखने वाले व्यक्ति के लिए जल्दी लिखने आना भी चाहिए.
जरूर पढे
तो सवाल यही आ जाता है कि जल्दी जल्दी कैसे लिखें जिसे हमारे सभी सवाल हल हो जाए और हमारी राइटिंग भी खराब ना बने हमारी राइटिंग देखने में आकर्षक लगे और समय के साथ सभी सवालों को हल कर पाए.
जल्दी जल्दी कैसे लिखें अपनी राइटिंग की स्पीड कैसे बढ़ाएं
हां लेकिन इसमें एक और बात का ध्यान रखें अपनी राइटिंग को सुधारते हुए हम कितने पेज को भर पाते हैं इस तरह से हर दिन लिखने का अभ्यास करते रहे और यह अभ्यास आपको ज्यादा दिनों तक करने की आवश्यकता नहीं है 1 से 2 महीने तक ही अभ्यास करेंगे तो इन एक – दो महीनों में ही आपके लिखने की गति बहुत हद तक बढ़ जाएगी.
लिखने के लिए आप कोई बुक से या कोई paper से subject को उठा लीजिए और उसमें दिए गए किसी पेज को लिखें अब उस पेज को लिखने के बाद रख दें और उसी पेज के किसी टॉपिक को बिना देखे लिखने का प्रयास करें इससे होगा यह कि हमारा मस्तिष्क कितने उन बातों को ग्रहण कर पाया और कितनी तेजी से लिख पाया क्योंकि यह बहुत जरूरी है कि वह चीज हमें याद रहेगा तब हम उसको अच्छे से लिख पाएंगे अगर याद नहीं है तो हम बीच में अटक जाएंगे और तेज नहीं लिख पाएंगे रोज लिखने का अभ्यास करें देखकर और बिना पुस्तक देखें.
यह लिखने का अहम भाग है अगला शब्द क्या लिखेंगे यह हमारे मन में ही विचार में आ जाना चाहिए और यह होता तब है जब हम उस टॉपिक के बारे में ज्यादा जानेंगे जिसके बारे में लिख रहे हैं इसलिए जब भी कोई पॉइंट लिखने जा रहे हैं तो अधिक से अधिक उसके पॉइंट आपके मन में विचार में आते जाना चाहिए तो आप उतनी गति से लिखते जाएंगे।
अगर आप किसी पॉइंट के बारे में लिखना चाहते हैं तो पहले उस point का समग्र विचार अपने दिमाग पर लाएं और यह विचार लाने के बाद किस किस पॉइंट को लिखना है लिखना आरंभ करें और तेज गति से लिखें । उसके सभी पॉइंट को लिखने से पहले मन मे विचार लाते जाए और लिखते जाए इस तरह से उसे फास्ट तरीके से लिखो पाएंगे।
# रटी हुई सामग्री का होना #
जब हम कोई पॉइंट को रटे हुए रहते हैं तो वह पॉइंट हमें अच्छे से याद भी नहीं रहता है और जो हमें अच्छे से याद नहीं है उसके बारे में अच्छे से लिख भी नहीं पाएंगे इसलिए रटने पर जोर ना दे उसे समझने की कोशिश करें ।
उसके सभी पॉइंट याद नहीं आते हैं कुछ टाइम तो सोचने में भी चला जाता है और वह चीज को हम लिख नहीं पाते कुछ भी याद करे उसे समझ समझ कर याद करें समझी हुई चीजों को बड़ी आसानी से जल्दी-जल्दी लिखा जा सकता है।
हमारी जल्दी लिखने की कला में उस वक्त और कमी रह जाती है जब हम जिस पॉइंट के बारे में लिख रहे हैं उसके बारे में हमें अच्छे से पता नहीं है जब हमें उसके बारे में अच्छे से पता नहीं है तब हम सोच सोच कर लिखेंगे और जब सोच सोच कर लिखेंगे तो जल्दी नहीं लिख पाएंगे इसलिए जिसके बारे में लिख रहे हैं उसके बारे में बेसिक नॉलेज होना चाहिए या जिस चीज को आप पूरी तरह से समझ गए हैं आपको पूरा बेसिक नॉलेज है उसके बारे में आपको विस्तार से और बड़ी आसानी से फटाफट लिख पाएंगे तो अपने विषय वस्तु को समझने की कोशिश करें उस पर आसानी से और सुगमता से लिखा जा सकता है।
उसे फास्ट तरीके से नहीं लिख पाएंगे जैसे मैंने बताया था कि कुछ समय सोचने में ही व्यर्थ हो जाता है इसलिए अपने कल्पना शक्ति को बढ़ाएं विषय वस्तु को पूरी तरह से अपने मन में स्थिर करने और फिर कुछ सोच कर ही जल्दी लिखें।
# जब भी लिखे शब्दों को जमा कर लिखें #
Nice Information!! Thanks For Sharing!!! Wonderful Blog And Good Post. It's Really Helpful For Me.
Also, Visit My Blog
thanks sir
Kindly share your WhatsApp number
आप हमसे contact us page द्वारा संपर्क कर सकते है