Online best video editor for youtube 2024

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 22/09/2024 by Avtar Singh

इस पोस्ट के द्वारा हम best online video editor के बारे में जानेंगे जिसकी मदद से हम
अपनी कोई भी वीडियो को ऑनलाइन ही
edit कर सकते हैं उसके लिए
हमें अपने कंप्यूटर पर कोई भी
softwere install करने की जरूरत नहीं है.

online video editor softwere
दोस्तों वर्तमान समय में आपने देखा होगा इंटरनेट से
पैसे कमाने में
youtube का बहुत
ही महत्वपूर्ण योगदान है आज के युवा
youtube के द्वारा ही
लाखों रुपए कमा रहे हैं अगर आप भी युटुब के द्वारा पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके
लिए हमें अच्छे-अच्छे वीडियो बनाना होगा
.
 
लेकिन हमें अच्छे-अच्छे वीडियो बनाने के लिए एक
बेहतरीन वीडियो एडिटर की जरूरत होगी जिसकी मदद से ही हम अपने वीडियो को एडिट कर
सकते हैं और उसे यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं.
अगर आप यूट्यूब के अलावा भी अपने घरेलू video या
office या कोई भी विडियो को अच्छे से एडिट करना चाहता है तो उसके लिए भी आपको वीडियो
एडिटर की जरूरत होगी. अगर आप ऑनलाइन वीडियो एडिटिंग करना चाहते हैं तो उसके लिए
वेबसाइट का नाम मालूम होना चाहिए जहां से हम अपने वीडियो एडिट कर सके.
इस पोस्ट में आपको ऐसे ही कुछ जानकारी मिलेगी जहां से
से आप online तरीके से कोई भी वीडियो को एडिट कर सकते हैं.
 इंटरनेट पर आपको ऐसे बहुत सारे online video editor website मिल जाएंगे
जिसकी मदद से वीडियो को एडिट किया जा सकता है. इस पोस्ट के द्वारा आप  ऑनलाइन वीडियो एडिटर के बारे में जानेंगे जिसकी
मदद से आप अपने यूट्यूब के वीडियो को भी एडिट कर सकते हैं.
 
 

Best online video editor website


Online video editor tool

यह एक बहुत ही बेहतरीन ऑनलाइन वीडियो एडिटिंग
सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से बड़ी आसानी से वीडियो एडिट किया जा सकता है इसमें आपको
बहुत तरह के
advance feature इस ऑनलाइन वीडियो
एडिटर में देखने को मिलेगा.
इस ऑनलाइन विडियो editor  को तीन कैटेगरी में यूज किया जा सकता है.
For school
For business
Simple use
 इसने आप इस तरह के ऑनलाइन वर्क कर सकते हैं इसके लिए
आपको अपने कंप्यूटर में इसे इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है इसमें आपको बहुत सारी feature
मिलेंगे जैसे-
Green screen effect
Picture in picture
Motion control
Voice feature etc
इसके अतिरिक्त और भी बहुत function दिया गया है.

online video editor for pc free 

 
2# Youtube video editor
नाम से आपको पता चल गया होगा youtube video editor यूट्यूब
में वीडियो अपलोडिंग के साथ साथ इसमें आप यूट्यूब के वीडियो को एडिट भी कर सकते
हैं और यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं.
 अगर आप के
लिए युटुब के लिए वीडियो एडिटर खोज रहे हैं ऑनलाइन तो आप अपने वीडियो को यूट्यूब
पर अपलोड करने से पहले यूट्यूब वीडियो एडिटर की मदद से अच्छे तरीके से एडिट भी कर
सकते हैं इसमें भी बहुत सारे फीचर्स है जिसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
cartoon video creat करने के लिए एक बेहतरीन ऑनलाइन
वीडियो एडिटिंग वेबसाइट है जिसमे online video editing कर सकते हैं.
इस पर आपको बहुत सारे इफेक्ट और बहुत सारे चित्र भी
अपने वीडियो पर ऐड करने को मिलेंगे इस पर वीडियो के बैकग्राउंड को अच्छे तरीके से
क्रिएट किया जा सकता है इसमें बहुत सारे टूल्स मेनू वीडियो को एडिट करने के लिए
मिलता है.
यह tool फ्री वर्जन में भी अवेलेबल है लेकिन इसके
फ्री वर्जन में  बहुत कम समय का वीडियो
क्रिएट किया जा सकता है अगर आप लंबे वीडियो बनाना चाहते हैं तो उसका पैड वर्जन यूज
करना होगा.
clip champ ऐसे लोगों के लिए बेहतरीन वीडियो एडिटिंग
टूल है जो यूट्यूब पर शुरुआत कर रहे हैं इसका इंटरफ़ेस बहुत ही सरल है जो video
editing नहीं जानते हैं  उनके लिए यह बहुत
ही यूजफुल है इसे बड़ी आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस पर आप अपने वीडियो को compress कर सकते हैं crop
कर सकते हैं rotet कर सकते हैं flip कर सकते हैं और बहुत सारे effect भी ऐड कर
सकते हैं और इस तरह के क्रिएट किए गए वीडियो को आप सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर कर
सकते हैं यूट्यूब पर भी अपलोड कर सकते हैं.
5# Kizoa




अगर आप बहुत सारे इमेजेस का slide show बनाना चाहते
हैं और उसे सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहते हैं तो यह एक बहुत ही बेहतरीन ऑनलाइन
वीडियो एडिटिंग टूल है जिस पर आप बहुत ही अच्छे अच्छे स्लाइड शो बना सकते हैं.
इस पर आप छोटे-छोटे वीडियो को आपस में जोड़कर एक बड़ा
वीडियो भी क्रिएट कर सकते हैं इसमें इसे यूज करने के लिए अपने अकाउंट साइन अप करना
होगा एक बार login होने के बाद आप इसे यूज कर सकते हैं.
इसके द्वारा आप अपने वीडियो में बहुत सारे एनिमेशन
इफेक्ट भी दे सकते हैं इसके लाइब्रेरी में आपको बहुत सारे एनीमेशन इफैक्ट्स देखने
को मिल जाएंगे जिसका इस्तेमाल कर सकते हैं और वीडियो को बेहतर बना सकते हैं.
अंतिम राय – 
 

online video editor and maker
online video editor for youtube free

दोस्तों यह तो थे बेहतरीन ऑनलाइन वीडियो एडिटिंग
सॉफ्टवेयर जिसकी मदद से आप अपने वीडियो को ऑनलाइन एडिट कर सकते हैं  एनीमेशन वीडियो बना सकते हैं और उन सभी वीडियो
पर स्पेशल इफेक्ट भी ऐड कर सकते हैं.
 
useful post-
 
इनसे बनाये गए वीडियो को शेयर करना चाहते हैं तो सोशल
मीडिया पर  शेयर भी कर सकते हैं या यूट्यूब
पर अपलोड करके पैसा कमाना चाहते हैं तो यूट्यूब पर अपलोड करके पैसा भी कमा सकते
है.
ये बहुत ही बेहतरीन ऑनलाइन एडिटिंग टूल है इसका
इस्तेमाल करके वीडियो एडिट किया जा सकता है.
दोस्तों अगर आप वीडियो एडिटिंग संबंधित कोई भी
जानकारी जानना चाहते हैं यूट्यूब से रिलेटेड आपके सवाल होंगे तब भी आप अपने सवाल
हमें इस साईट के कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करे.




WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

2 Comments

  1. You have given very good information in this article. Which I have liked very much. your blog is trusted.

    Thank you …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *