WhatsApp Group
Join Now
Last Updated on 22/09/2024 by Avtar Singh
हिस्ट्री कैसे याद करें :
इतिहास को याद करने में ऐसे कौन-कौन से तरीके याद अपना सकते हैं जिसकी मदद से इतिहास को हम बड़ी ही आसानी से याद कर सकें इसे बार-बार याद करने की जरूरत ना हो रटने की जरूरत ना हो ऐसा कौन सा तरीका है जिसकी मदद से हम इतिहास को पढ़कर अपने दिमाग में रख सकते हैं.
साथियों यह सवाल आपके मन में जरूर आता होगा इतिहास पढ़ने का तरीका कौन सा है आप इंटरनेट पर सर्च करते होंगे
बहुत से लोग इतिहास को याद करने के लिए कई तरीका अपनाते हैं जिसकी मदद से वह इतिहास में अच्छे से अच्छा अंक ला पाए.
इतिहास विषय हम कैसे याद कर सकते हैं इसी टॉपिक पर आपके लिए एक बेहतरीन पोस्ट मैंने लिखा है जिसकी मदद से इतिहास को बेहतर तरीके से याद कर सकते हैं और एग्जाम में इस पर अच्छे से अच्छा अंक ला सकते हैं
सच में इतिहास विषय को कई लोग बहुत बोरिंग सब्जेक्ट मानते हैं और उसे बहुत कम पढ़ाई करते हैं कहते हैं इसकी पढ़ाई में बहुत उबाऊपन लगता है पढ़ने का मन ही नहीं करता है.
➮बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करे
➮बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करे
लेकिन ऐसा बिल्कुल ना सोचें मेरा मानना है कि हमें अपने हिस्ट्री जानना चाहिए और उसे बेहतर तरीके से मन लगाकर पढना चाहिए बेशक इंटरेस्टिंग सब्जेक्ट लगने लगेगा और पढ़ने में बहुत मजा आएगा.
विषय सूची
इतिहास कैसे याद करें
हिस्ट्री जल्दी कैसे याद करें
हिस्ट्री याद करने का तरीका हिंदी में
प्रतियोगिता परीक्षा के लिए इतिहास की तैयारी कैसे करें
फ्रेंड्स इस पोस्ट में मैं आपको ऐसे कुछ टिप्स दूंगा अगर आप इस टिप्स को फॉलो करते हैं तो जरूर इतिहास में अच्छे अंक लाकर आप इस सब्जेक्ट पर टॉप कर सकते हैं आइए जानते हैं इतिहास कैसे याद करें जिससे हम अपने एग्जाम में बेहतर परिणाम ला सकें.
history yaad karne ka tarika
1.. समय के हिसाब से याद करे- जो जिस वर्ष का तथ्य है उन सब के हिसाब से याद करे
सबसे पहला फार्मूला यही है इतिहास को याद करने का इतिहास में हमें सबसे ज्यादा वर्ष यानी की डेट को याद करना पड़ता है तो आप उन सभी तथ्य को सब्जेक्ट को या मैटर को नोट करके रखें जो जिस सन में घटित हुआ है जैसे 1857 में जो जो घटनाएं हुई उन सभी घटनाओं को इकट्ठा करके रखे और याद करें इस तरह से आप हर वर्ष के हिसाब से घटनाओं को ही याद करें उसको अलग अलग डेट से बनाकर या अलग अलग तथ्य बनाकर याद करने से वह याद ही नहीं होता है.
जैसे सन 1850 में जो जो घटनाएं हुई उन सभी घटनाओं की लिस्ट बना ले और उसे याद कर ले चाहे उस वर्ष में कोई भी हिस्ट्री की बातें हो आप एक तथ्य बनाकर याद रखें.
इस तरह के मैटर बना कर याद करने से उस दिन में घटित हुई सभी जानकारी स्थाई रहती है और हमें याद करने में बहुत ही आसानी होती है तो इस टिप्स को आप जरूर अपनाएं.
2.. आपस में कनेक्टेड है उनको एक चार्ट के रूप में बनाएं
इस तरीके के द्वारा भी आप इतिहास को बेहतर तरीके से याद कर सकते हैं जिसे जो घटनाएं आपस में जुड़ी हुई है उन सभी घटनाओं को भी एकत्रित करें और उन्हें आपस में जोड़ कर पढ़ें.
इस तरह पढ़ने से उन घटनाओं से जुड़ी हुई सभी हिस्ट्री की बातें आपको याद आती जाएगी और आप को याद करने में आसानी होगा इसलिए जो जो घटनाक्रम या इतिहास आपस में जुड़ी हुई है उसे आप एक चार्ट के रूप में लिखकर दीवार से चिपका कर रखे और याद करें बीच-बीच में जरूरत पड़ने पर उसे देखें और मेमोराइज करते रहे इससे उन एक साथ घटित घटनाओं की छवि आपके दिमाग में बनते जाएगी.
3.. याद करने के लिए शार्ट ट्रिक से बनाएं
इसे तो आपको जरूर ही अपनाना चाहिए सब का अपना एक तरीका होता है एक शार्ट मेथड होता है किसी भी चीज को याद करने का चाहे वह कोई भी सब्जेक्ट क्यों ना हो.
इसलिए आप भी इतिहास को याद करने के लिए कोई ना कोई short तरीके अपनाए अगर आप इंटरनेट पर सर्च करेंगे तो आपको ऐसे बहुत सारे तरीके मिल जाएंगे जो आपको हिस्ट्री याद करने में बहुत ही मदद करेगा.
short tricks बना कर याद करने में कोई भी मैटर को याद करने में बहुत ही आसानी होता है
4.. इतिहास में डेट, व्यक्ति और घटनाओं के हिसाब से चार्ट बनाएं
मैं आपको इसमें एक और पॉइंट शामिल करने को बोलूंगा कि आप कोई भी तिथि, व्यक्ति और घटना के हिसाब से भी चार्ट जरूर बनाएं यानी कि किस व्यक्ति से कौन-कौन सी घटनाएं जुड़ी हुई है उन सभी घटनाक्रम का एक अलग से चार्ट बनाकर रखें जिससे आपको उस प्रश्नों को समझने में आसानी होगी उस व्यक्ति से जुड़ी हुई घटना जुड़े हुए इतिहास को जानने में आसानी होगा
इसलिए इस टाइप का चार्ट जरूर बनाये चाहे कोई भी कंपटीशन एग्जाम हो या आपके कोई भी क्लास के एग्जाम हो उसके लिए आप जरूर करें.
5.. विभिन्न चीजे जो आपस में जुड़ी हुई है उनको जोड़ कर और जानकारियों को संग्रहित करके याद करना
यह प्वाइंट भी मेरे ऊपर बताये गए पॉइंट के समान ही है कि सभी चीजों को घटनाओं को आपस में जोड़कर ही याद करना चाहिए ऐसा करने से सभी घटनाएं जो आपस में जुड़ी हुई है याद होती रहती है और तथ्यों को समझने में आसानी होती है
6.. नक्शा बनाकर नक्शे की मदद से याद करना
इतिहास को समझने का यह भी एक बेहतर तरीका है पुरानी
इतिहास को जानने के लिए आपको नक्शे का मदद जरूर लेना चाहिए जिससे उसे समझने में
सरलता होती है.
इतिहास को जानने के लिए आपको नक्शे का मदद जरूर लेना चाहिए जिससे उसे समझने में
सरलता होती है.
नक्शे को देखकर इतिहास के घटनाक्रम को आसानी से पहचान
सकते हैं जिससे वह आपके मस्तिष्क में आसानी से छवि बना लेगा इसलिए नक्शे का
इस्तेमाल जरूर करना चाहिए.
सकते हैं जिससे वह आपके मस्तिष्क में आसानी से छवि बना लेगा इसलिए नक्शे का
इस्तेमाल जरूर करना चाहिए.
7.. डिस्कस करना टीचर से या ग्रुप
बनाकर
बनाकर
ग्रुप डिस्कशन यह बहुत ही जरूरी है कोई भी सब्जेक्ट
को याद करने के लिए इस सुझाव को हर विषय में अपनाने को बोलूंगा.
को याद करने के लिए इस सुझाव को हर विषय में अपनाने को बोलूंगा.
आप डिस्कशन
को चाहे ग्रुप में करें या अपने टीचर से करे लेकिन आप ग्रुप डिस्कशन जरूर करें
ग्रुप में डिस्कस करने का सबसे बड़ा फायदा यही है कि जो पॉइंट आपको क्लियर नहीं है
वह सभी ग्रुप डिस्कशन करने से क्लियर हो जाता है और पढ़ने में अच्छा भी लगता है.
को चाहे ग्रुप में करें या अपने टीचर से करे लेकिन आप ग्रुप डिस्कशन जरूर करें
ग्रुप में डिस्कस करने का सबसे बड़ा फायदा यही है कि जो पॉइंट आपको क्लियर नहीं है
वह सभी ग्रुप डिस्कशन करने से क्लियर हो जाता है और पढ़ने में अच्छा भी लगता है.
ग्रुप डिस्कशन करने से उबाऊ नहीं लगता है जो भी सवाल में कंफ्यूजन होता है वह
सब दूर हो जाता है इसलिए इतिहास विषय को अगर आपको अच्छे से समझना है तो ग्रुप
डिस्कशन जरूर करें.
सब दूर हो जाता है इसलिए इतिहास विषय को अगर आपको अच्छे से समझना है तो ग्रुप
डिस्कशन जरूर करें.
8.. अपना खुद का एक टेस्ट लेना या टेस्ट
दिलाना और उसकी जांच करना
दिलाना और उसकी जांच करना
अगर हम कोई एग्जाम दिलाने जा रहे हैं किसी चीज की
तैयारी कर रहे हैं तो खुद का आकलन करना बहुत जरूरी है कि हम उस एग्जाम के लायक
तैयार हुए हैं कि नहीं हुए इसलिए अपने खुद का एक टेस्ट जरूर लें.
तैयारी कर रहे हैं तो खुद का आकलन करना बहुत जरूरी है कि हम उस एग्जाम के लायक
तैयार हुए हैं कि नहीं हुए इसलिए अपने खुद का एक टेस्ट जरूर लें.
दूसरे को आप अपना खुद का टेस्ट लेने को बोल सकते हैं
कोई भी विषय की तैयारी में बहुत
इंपोर्टेंट है एग्जाम दिलाने से पहले आप बार बार उस सब्जेक्ट का टेस्ट दिलाते रहे.
कोई भी विषय की तैयारी में बहुत
इंपोर्टेंट है एग्जाम दिलाने से पहले आप बार बार उस सब्जेक्ट का टेस्ट दिलाते रहे.
टेस्ट दिलाने से बहुत से फायदे होते हैं जैसे अगर कोई क्वेश्चन आता है
तो उसमें हम कितना लिख पाते हैं उसके बारे में कितना जानते हैं यह सब साफ हो जाता
है हमारे लिखने की शैली कैसी है हम कितना उस सवाल से जुड़े हुए शब्द लिख पाते हैं
यह सब टेस्ट दिलाने से क्लियर हो जाता है इसलिए अपने खुद का एक टेस्ट जरूर लें या
टेस्ट दिलाएं.
तो उसमें हम कितना लिख पाते हैं उसके बारे में कितना जानते हैं यह सब साफ हो जाता
है हमारे लिखने की शैली कैसी है हम कितना उस सवाल से जुड़े हुए शब्द लिख पाते हैं
यह सब टेस्ट दिलाने से क्लियर हो जाता है इसलिए अपने खुद का एक टेस्ट जरूर लें या
टेस्ट दिलाएं.
9.. इतिहासिक टीवी सीरियल, मूवीस के
द्वारा हिस्ट्री याद करें
द्वारा हिस्ट्री याद करें
यह तरीका एक बहुत ही शानदार तरीका है इतिहास को याद
करने के लिए इस तरीके से आपका मनोरंजन तो होगा साथ में आपको इतिहास को मनोरंजक
तरीके से जानने का अवसर भी मिलता है.
करने के लिए इस तरीके से आपका मनोरंजन तो होगा साथ में आपको इतिहास को मनोरंजक
तरीके से जानने का अवसर भी मिलता है.
ऐसे बहुत से question और lesson होते है जो हमको
क्लास में समझ नहीं आते हैं वह ऐतिहासिक टीवी सीरियल्स मूवीज से क्लियर हो जाता है.
क्लास में समझ नहीं आते हैं वह ऐतिहासिक टीवी सीरियल्स मूवीज से क्लियर हो जाता है.
अगर आप टीवी देखने का, मूवी देखने का शौकीन है तो
जरूर इस तरह के ऐतिहासिक सीरियल और घटनाक्रम मूवी टीवी शो को जरुर देखें जिससे
आपको इतिहास को पढ़ने और समझने में आसानी होगी.
जरूर इस तरह के ऐतिहासिक सीरियल और घटनाक्रम मूवी टीवी शो को जरुर देखें जिससे
आपको इतिहास को पढ़ने और समझने में आसानी होगी.
आपको ऐसे बहुत सारे टीवी show और मूवीस मिल जाएंगे
जिसकी मदद से आप अपने इतिहास के ज्ञान को बढ़ा सकते हैं और इसे जल्दी याद कर सकते
हैं जो आपको एग्जाम में बहुत ही मददगार होगा.
जिसकी मदद से आप अपने इतिहास के ज्ञान को बढ़ा सकते हैं और इसे जल्दी याद कर सकते
हैं जो आपको एग्जाम में बहुत ही मददगार होगा.
10.. याद करने में ऑनलाइन पठन सामग्री
का यूज करें
का यूज करें
इंटरनेट के
जमाने में आप ऑनलाइन सामग्री का यूज नहीं करते हैं तो आपको इतिहास में थोड़ी सी
कठिनाई जरूर हो सकती है फ्रेंड्स आप बुक्स के अलावा मोबाइल से या कंप्यूटर से
ऑनलाइन पठन सामग्री निकाल कर उसका यूज़ अपने इतिहास को पढ़ने में कर सकते हैं.
जमाने में आप ऑनलाइन सामग्री का यूज नहीं करते हैं तो आपको इतिहास में थोड़ी सी
कठिनाई जरूर हो सकती है फ्रेंड्स आप बुक्स के अलावा मोबाइल से या कंप्यूटर से
ऑनलाइन पठन सामग्री निकाल कर उसका यूज़ अपने इतिहास को पढ़ने में कर सकते हैं.
जैसे आप कहीं गए हैं और अपना बुक्स नहीं ले जा पाए
हैं तो आप इंटरनेट से पीडीएफ निकाल कर भी उसे याद कर सकते हैं आपका मोबाइल आपके हर
समय साथ रहता है तो आप प्ले स्टोर से ऐसे बहुत सारे हिस्ट्री ऐप्स डाउनलोड कर कर
के याद कर सकते हैं ऑनलाइन फ्री में टेस्ट और exam दिला सकते हैं.
हैं तो आप इंटरनेट से पीडीएफ निकाल कर भी उसे याद कर सकते हैं आपका मोबाइल आपके हर
समय साथ रहता है तो आप प्ले स्टोर से ऐसे बहुत सारे हिस्ट्री ऐप्स डाउनलोड कर कर
के याद कर सकते हैं ऑनलाइन फ्री में टेस्ट और exam दिला सकते हैं.
ऐसे बहुत सारे चीज हमें इतिहास पढने में जो मदद करते
हैं वह दुकान में नहीं मिलता है उसे आप
इंटरनेट के द्वारा भी निकाल कर पढ़ सकते हैं.
हैं वह दुकान में नहीं मिलता है उसे आप
इंटरनेट के द्वारा भी निकाल कर पढ़ सकते हैं.
जैसे कोई
बुक्स है हमें नहीं मिल रहा है या कोई नक्शा नहीं मिल रहा है या कोई भी इतिहास की
जानकारी जिसे आप जानना चाहते हैं जो आपको नहीं मिल रहा है उसे आप इंटरनेट पर सर्च
करके जान ले और नोट करें जिससे आप इतिहास को जान सकते हैं पढ़ सकते हैं.
बुक्स है हमें नहीं मिल रहा है या कोई नक्शा नहीं मिल रहा है या कोई भी इतिहास की
जानकारी जिसे आप जानना चाहते हैं जो आपको नहीं मिल रहा है उसे आप इंटरनेट पर सर्च
करके जान ले और नोट करें जिससे आप इतिहास को जान सकते हैं पढ़ सकते हैं.
मेरे हिसाब से आज ऑनलाइन पढ़ने का तरीका भी बहुत ही
शानदार तरीका है ऑनलाइन पढ़ने से बहुत सारे फायदे भी आपको होंगे आप के समय की बहुत
बचत भी होगी ऑनलाइन बुक्स का भी सहारा जरूर ले जिससे आप इतिहास सब्जेक्ट में अच्छे
से अच्छा स्कोर कर पाए.
शानदार तरीका है ऑनलाइन पढ़ने से बहुत सारे फायदे भी आपको होंगे आप के समय की बहुत
बचत भी होगी ऑनलाइन बुक्स का भी सहारा जरूर ले जिससे आप इतिहास सब्जेक्ट में अच्छे
से अच्छा स्कोर कर पाए.
Conclusion-
फ्रेंड्स मैंने आपको इतिहास को कैसे हम बेहतर तरीके
से याद कर सकते हैं इस बारे में ऊपर में कुछ पॉइंट बताया अगर आप बताये गये कुछ ही
पॉइंट को भी फॉलो करते हैं तो आप हिस्ट्री के सब्जेक्ट में अच्छे अंक ला सकते हैं.
हिस्ट्री भी एक बहुत ही शानदार सब्जेक्ट है अगर आप
इसमें अपना मन लगाते हैं रुचि के साथ इसे पढ़ाई करते हैं तो इसमें आपको बोरिंग
महसूस नहीं होगा और आप को याद करने में बहुत ही मजा आएगा इसलिए इन तरीकों का आप
जरूर आजमा कर इतिहास में अच्छे अंक जरूर लाएं
इसमें अपना मन लगाते हैं रुचि के साथ इसे पढ़ाई करते हैं तो इसमें आपको बोरिंग
महसूस नहीं होगा और आप को याद करने में बहुत ही मजा आएगा इसलिए इन तरीकों का आप
जरूर आजमा कर इतिहास में अच्छे अंक जरूर लाएं
मुझे उम्मीद है मेरे द्वारा बताई गई यह जानकारी आपको
अच्छा लगा होगा इस पोस्ट से जुड़े हुए आपके कोई सवाल होंगे या आप पढ़ाई संबंधित
किसी भी विषय पर आपको कुछ कंफ्यूजन है तो आप अपने सवाल मुझे इस पोस्ट के अंतिम में
दिए गए कमेंट बॉक्स में शेयर कर सकते हैं.
अच्छा लगा होगा इस पोस्ट से जुड़े हुए आपके कोई सवाल होंगे या आप पढ़ाई संबंधित
किसी भी विषय पर आपको कुछ कंफ्यूजन है तो आप अपने सवाल मुझे इस पोस्ट के अंतिम में
दिए गए कमेंट बॉक्स में शेयर कर सकते हैं.
कमेंट करने
के लिए आप कमेंट बॉक्स में अपना कमेंट डाले और अपना ईमेल आईडी डाल कर आप मुझे
कमेंट कर सकते हैं मैं तुरंत ही आपके दिए गए कमेंट का जवाब दूंगा यह पोस्ट अच्छा
लगा होगा तो इसे सोशल मीडिया में अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें.
के लिए आप कमेंट बॉक्स में अपना कमेंट डाले और अपना ईमेल आईडी डाल कर आप मुझे
कमेंट कर सकते हैं मैं तुरंत ही आपके दिए गए कमेंट का जवाब दूंगा यह पोस्ट अच्छा
लगा होगा तो इसे सोशल मीडिया में अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें.
Suggest Post-
WhatsApp Group
Join Now
nice sir