possword protected pdf ko unlock kaise kare

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 22/09/2024 by Avtar Singh

How to unlock pdf file

pdf file आज से समय में इस्तेमाल होने वाला एक महत्वपूर्ण
file formate है जिसका बहुत use हो रहा है.ऑफिस में हो या कोई भी use हेतु
इसका उपयोग किया जा रहा है.pdf के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप pdf file क्या है इसे read कर सकते है.
possword protected pdf ko unlock kaise kare 7
 मैंने अपने
पिछले पोस्ट में बताया था कि PDF फाइल को कैसे लॉक करते है
 . यहां पर हम लॉक करना सीख गये थे. जिसे अपने
use के हिसाब से lock करते है लेकिन जरूरत पड़ने के साथ अगर हम उस
PDF फाइल को अनलॉक करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को रीड करके अपने कोई भी PDF
फाइल को अनलॉक कर सकते हैं.इस पुरे पोस्ट में step by step बताऊंगा
की lock pdf को कैसे unlock करे.
जिस तरह से PDF फाइल
को लॉक करना आसान है उसी तरह से उसे अनलॉक करना भी बहुत ही ईजी है. मैं आपको एक
सिंपल तरीका बताऊंगा जिससे आप उसे अनलॉक कर सकते हैं.
PDF फाइल को अनलॉक कैसे करें
# PDF फाइल को
अनलॉक करने के लिए सबसे पहले आप www.pdfunlock.com
 के साइड
को ओपन करें.
यह साइट बिल्कुल उसी साइट की तरह है जिस टाइप से
मैंने
PDF फाइल को लॉक करने का तरीका बताया
था आप बिल्कुल सेम प्रोसीजर से ही
PDF फाइल को अनलॉक कर सकते
हैं.
#  इस साइड
में जाने के बाद अब देखेंगे ऊपर में लिखा रहेगा अनलॉक
PDF ऑनलाइन आप इसमें choose file में अपने फाइल को अपलोड कर
दीजिए जिसे आप unlock करना चाहते है..
possword protected pdf ko unlock kaise kare 8
अपलोड करने के बाद उस फाइल के पासवर्ड को उस में डाल
दीजिए. जिस  possword से protect है.
possword protected pdf ko unlock kaise kare 9
पासवर्ड को डालने के बाद उस फाइल को डाउनलोड कर दीजिये और जब आप उस डाउनलोड फाइल को ओपन करके देखते हैं तो उसका
पासवर्ड रिमूव हो चुका है यानी कि आपका
PDF फाइल
अनलॉक हो चुका है.
इस तरह से आप अपने जितने भी PDF फाइल में लॉक लगाया है उसे अनलॉक
कर सकते हैं.

इन्हें भी जाने –

दोस्तों है ना आसान तरीके कोई भी PDF फाइल अनलॉक करने के लिए.  अगर आपको कोई भी PDF फाइल को अनलॉक करने में परेशानी आ रही है तो आप अपनी परेशानी हमें कमेंट
में शेयर कर सकते हैं यह पोस्ट अगर आपको अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों को सोशल
मीडिया में जरूर शेयर करें.
WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *