Last Updated on 11/01/2025 by Avtar Singh
विषय सूची
Pinterest image download kaise kare
Pinterest photo kaise download kare
pinterest image kaise download kare : आमतौर पर लोग सोशल मीडिया साइट जैसे facebook,twitter,whatsapp के बारे में जानते हैं लेकिन Pinterest के बारे में कम जानते हैं pinterest social networking site है जिस पर हर कैटेगरी के इमेज को डाउनलोड कर सकते हैं.
अगर आप अपने कोई जरूरत की इमेज देखना चाहते हैं best background image खोज रहे हैं वह सभी पिंटरेस्ट से डाउनलोड कर सकते हैं अगर आपके मन में सवाल है कि pinterest क्या है तो जान ले कि पिंटरेस्ट एक सर्च इंजन की तरह है पिंटरेस्ट में आप image, gif file और वीडियो सर्च कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।
इस पर इन सब चीजों को डाउनलोड करने के साथ-साथ अपलोड भी कर सकते हैं pinterest पर दुनिया भर में करोड़ों यूजर्स हैं जिस पर वह अपने प्रोजेक्ट के photos सर्च करते रहते हैं आप pinterest के द्वारा नए-नए आईडिया भी देख सकते हैं
लेकिन समस्या तब आती है जब हम pinterest image gallary save करना चाहते हैं लेकिन उसको डाउनलोड नहीं कर पाते हैं आज के इस आर्टिकल में हम आपको इमेज कैसे डाउनलोड कर सकते हैं इसके बारे में जानकारी बताएँगे
अगर आप भी pinterest image download करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरी डिटेल के साथ पढे जिससे कि आप pinterest photos download कर पाए ।
जब हम इंटरनेट पर बहुत सारी चीजों को search करते हैं तो इमेज में पिंटरेस्ट का वेबसाइट आता है लेकिन जब इसे open करते हैं तो यह वेबसाइट ओपन नहीं होता है और ओपन हो जाता है तब भी उस पर डाउनलोड नहीं होता है तो पिंटरेस्ट से इमेज डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको इस पर अपना अकाउंट बनाना होगा।
How to download image from pinterest in hindi
Pinterest image kaise download kare in hindi
Pinterest account कई तरीकों से बना सकते हैं अगर आपके पास gamil account है तो इसके माध्यम से ओपन कर सकते हैं
जब pinterest signup account पर क्लिक करते हैं तो वहां पर आपको गूगल का ऑप्शन मिल जाएगा यहां पर आप अपना ईमेल डालें और उसके बाद पिंटरेस्ट ओपन हो जाएगा.
Pinterest image download kaise kare
Step 1: जब पिंटरेस्ट ओपन हो जाता है तो आप अपनी इमेज को इस पर सर्च कर ले अब जो फोटो आपको पसंद आता है उस फोटो को सबसे पहले ओपन करें .
Step 2: जब वह इमेज ओपन हो जाता है तो वहां पर आपको 3 बिन्दु दिखाई देंगे आप नीचे दिए स्क्रीनशॉट को देखें इस 3 बिन्दु पर आपको क्लिक करना है.
Step 3: इस पर क्लिक करने के बाद आपको डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा वह डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर दें जैसे ही आप डाउनलोड का ऑप्शन पर क्लिक करते हैं वह गैलरी में डाउनलोड हो जाता है.
इस तरह से pinterest image download कर सकते हैं .
तो पिंटरेस्ट से इमेज कैसे डाउनलोड करें पिंटरेस्ट से फाइल कैसे डाउनलोड करें यह जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके पिंटरेस्ट से जुड़े हुए किसी भी तरह के और कोई सवाल होंगे तो आप अपने सवालों को हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसका तुरंत रिप्लाई करेंगे।
अगर आप ऐसे ही और जानकारी जानना चाहते हैं तो हमारे वेबसाइट www.mastergyanhindi.com पर विजिट करते रहे।
यह भी जरूर जाने –
Pinterest से विडियो और GIF कैसे डाउनलोड करे
फोटो एडिटिंग के लिए बेस्ट बैक्ग्राउण्ड इमेज डाउनलोड करे
सुंदर फूलो वाला फोटो फ्रेम डाउनलोड करे
Please bhai subscribe Karo Bhai please mere channel ko subscribe Karo Bhai please Bhai
blog se jankari padhate rahe