best free video editing softwere in pc no watermark ki jankari

WhatsApp Group Join Now

Last Updated on 22/09/2024 by Avtar Singh

इस पोस्ट के द्वारा हम जानेंगे computer no watermark video editor softwere की जानकारी यानि
की बिना
water मार्क आए video editor की जानकारी।

no watermark video editor for computer

अगर आप youtube पर वीडियो बनाना चाहते हैं तो इस से
भलीभांति परिचित होंगे कि बिना वाटर मार्क वाले वीडियो एडिटर एप्स कितना जरूरी
होता है.
 पिछले post
में मैंने बताया था बेस्ट ऑनलाइन विडियो editor के बारे में जिसकी मदद से बिना
softwere के ऑनलाइन विडियो edit किया जा सकता है.
अगर आपने आप ने अभी तक वह पोस्ट नहीं पढ़ा है तो एक
बार जरुर पढ़े.


आज के इस पोस्ट में मैं आपको बेस्ट वीडियो एडिटर एप्स
के बारे में बताऊंगा जिस पर वीडियो बनाने से water mark नहीं आता है. बिना वाटर
मार्क वाले वीडियो एडिटर window apps बहुत ही जरूरी है क्योंकि अगर हमें अपना
वीडियो को professionaly  बनाना है और अपने
youtube channal को rank कराना है यूट्यूब पर पॉपुलर बनाना है तो उसके लिए बिना
वाटर मार्क के वीडियो एडिटर एप्स बहुत ही जरूरी है.




क्योंकि ऐसे वीडियो ही यूट्यूब पर top करते हैं जो
देखने में प्रोफेशनली लगता है और लोग उसी तरह के video को देखते है जिसमे बेस्ट
editing रहता हैं.
अगर आप लॉन्ग टाइम तक अपने यूट्यूब चैनल चलाना चाहते
हैं और प्रोफेशनली रूप से window video editor softwere ढूंढ रहे हैं तो इस पोस्ट
पर आपको यह जानकारी मिलेगी
no water mark
video editor softwere free download
 अगर आप कोई भी सॉफ्टवेयर डाउनलोड करते हैं तो उसमें वाटर मार्क जरूर आ
जाता है वीडियो बनाने के लिए इस पोस्ट के द्वारा आपको ऐसे सॉफ्टवेयर की जानकारी
मिलेगी जिस पर कोई वाटर मार्क नहीं आता है और बड़ी आसानी से इस पर वीडियो को एडिट
कर सकते हैं और यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं या अपने घरेलू काम के लिए भी वीडियो
क्रिएट कर एडिट कर सकते हैं।

इन्हें भी जाने –

हम सॉफ्टवेयर स्टोर से ऐसे बहुत सारे सॉफ्टवेयर को
डाउनलोड कर कर के देखते हैं और उससे वीडियो क्रिएट करके देखते हैं तो उसमें वाटर
मार्क आ जाता है और उस वाटर मार्क को हटाने की बहुत ही कोशिश करते हैं लेकिन वह
नहीं हटता है जब तक उस video editor का paid version यानी कि सॉफ्टवेयर का पेड
वर्जन इंस्टॉल नहीं कर ले तब तक वह वाटर मार्क नहीं हटता है ऐसे में वीडियो का
पूरा डिजाइन खराब हो जाता है और वीडियो प्रोफेशनल वीडियो की तरह नहीं दिखता है.
प्रोफेशनल वीडियो वह तभी लगता है जब वह पूरी तरह से
क्लीन हो और हम उसमें जो चीज show करना चाहते हैं उसकी स्क्रीन पर वही show हो. हम
वीडियो पर जो logo लगाना चाहते हैं वह logo सही जगह पर ही सेट हो तो वह वीडियो
अच्छा भी दिखता है और यूजर के हिसाब से वह पॉपुलर भी होता है. लेकिन water mark के
आ जाने से सही तरीके से सेट नहीं कर पाते है.
आइये जानते है




Computer best video editer apps without water mark

best video video no watermark free video editer without watermark


1.# VIDEOPAD  video editor
यह एक बहुत ही अच्छा वीडियो एडिटर सॉफ्टवेयर है इस पर
आपको कोई वाटर मार्क नहीं मिलेगा इसका layout और भी बहुत  सिंपल है यूज करने में बहुत ही आसान है इसका
इस्तेमाल आप वीडियो editer के रूप में कर सकते हैं इसके साथ ही इसमें भी आपको और कुछ
feature देखने को मिलेगा जिसका इस्तेमाल आप विडियो editing में कर सकते हैं
कंप्यूटर के लिए यूज करना बहुत ही आसान है.

2.# Avidemux
इस वीडियो एडिटर सॉफ्टवेयर में भी कोई वाटर मार्क
आपको नहीं मिलेगा अगर आप अपने लिए स्लाइड शो वीडियो और बहुत सारे फोटो को जोड़कर
वीडियो बनाना चाहते हैं तो वह काम भी इसमें किया जा सकता है.
कुछ-कुछ इफेक्ट अगर आप वीडियो में डालना चाहते हैं तो
सिंपल तरीके का इफेक्ट इस वीडियो एडिटर के द्वारा भी दिया जा सकता है window में
यूज करने के लिए और सिंपल इंटरफेस के हिसाब से यह सॉफ्टवेयर बहुत ही अच्छा है.

3.# Open shot
openshot softwere  में आपको तो वैसे ज्यादा फीचर्स नहीं मिलेगा
लेकिन आप सिंपल तरीके का वीडियो अगर क्रिएट करना चाहते हैं तो ओपन शॉट सॉफ्टवेयर
के द्वारा अपने कंप्यूटर पर कर सकते हैं इसमें कुछ एडवांस फीचर नहीं है सिंपल फीचर
है आप सिंपल वीडियो अगर बनाना चाहते हैं तो इस विंडो सॉफ्टवेयर के द्वारा वह काम
किया जा सकता है.
यह सॉफ्टवेयर बहुत ही कम साइज का है तो आपके कंप्यूटर
में इसे रन करने के लिए ज्यादा space की आवश्यकता भी नहीं होगी यह बड़ी आसानी से
कंप्यूटर पर रन कर लेगा.
4.# Window movie maker
simple slide show video बनाने के लिए इस सॉफ्टवेयर
का बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. window movie maker अधिकतम कंप्यूटर में इंस्टॉलिंग
के समय इंस्टॉल कर दिया जाता है अगर आपके कंप्यूटर पर यह सॉफ्टवेयर नहीं है तो आप
इसे इंटरनेट के द्वारा भी इंस्टॉल कर सकते हैं.
यह सॉफ्टवेयर free में इंटरनेट से मिल जाएगा जिसका
इस्तेमाल आप स्लाइड शो वीडियो बनाने के लिए कर सकते हैं.
5.# Blender
यह विंडो सॉफ्टवेयर भी ऊपर बताया गया सॉफ्टवेयर की ही
तरह है इसमें भी ऊपर में जो फीचर्स हैं वैसे ही लगभग same फीचर्स है इसमें भी आपको
slide show , movietrim option मिलेगा इसका यूजर इंटरफेस भी बहुत ही सिंपल है इसे
यूज करना बहुत ही आसान है न्यू यूजर भी इस सॉफ्टवेयर को बड़ी आसानी से यूज कर सकता
है.




post
conclusion

top video editor without water mark
no watermark video editor in window




दोस्तों यह तो थे बिना water mark वाले pc video
editor softwere की जानकारी जहां से हम वीडियो क्रिएट कर सकते हैं बिना वाटर मार्क
के.इन app से आप बडी आसानी से विडियो creat कर सकते है इसमें आप ज्यादा कुछ सिखने
की जरुरत नहीं है. हर कोई इस विडियो editor को use कर सकता है.

Rileted Post-

 मुझे उम्मीद
है मेरे द्वारा दिए गए इस जानकारी से आपकी समस्या बिना वाटर मार्क वाले वीडियो editor
क्या है इस जानकारी से इसका समाधान हो गया होगा.
अगर इसके बावजूद भी आपके मन में कुछ सवाल होगा वीडियो
एडिटिंग के संबंध में  youtube  से जुड़े हुए कोई सवाल होंगे तो आप अपने सवाल
हमें इस पोस्ट के अंत पर दिए गए कमेंट बॉक्स पर कमेंट करके जरूर शेयर करें.
 हमें आपके सवालों की अपेक्षा है निश्चित ही अपने सवाल हम तक पहुंचाएं यह
पोस्ट अच्छा लगा होगा तो इसे सोशल मीडिया में अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें.
WhatsApp Group Join Now
Avtar Singh
Avtar Singh

मेरा नाम अवतार सिंह है और मै इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ । यहा पर मै अपने पाठको के लिए उपयोगी जानकारी हिन्दी मे शेयर करता हूँ । यह जानकारी आपको पसंद आए तो social मीडिया मे जरूर शेयर करे ।

Articles: 491

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *